ज्योती वर्मा ने 12 वीं में 74.2℅ अंक लेकर किया स्कूल -गांव का नाम किया गौरान्वित

अर्जुनी- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ज्योति वर्मा ने छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा कक्षा द्वादश गणित में 74.2 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय और गांव का नाम गौरान्वित किया है ।भाटापारा ब्लॉक की ग्राम मिरगी की ज्योति वर्मा पिता घनश्याम वर्मा शुरू से ही पढ़ाई में होनहार है।जिसका श्रेय वह अपने माता पिता गुरुजनों को दिया है। जयोति की इस उपलब्धि पर महावीर शिक्षण समिति के व्यवस्थापक हाकिम चंद वर्मा ने छात्रा को बधाई दिया है साथ ही विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आचार्यों में सुशील कुमार सेन,पुरुषोत्तम लाल वर्मा, यादव राम वर्मा,रिपुसूदन श्रीवास,किशोरी लाल ध्रुव,बसंत वर्मा,माखन लाल साहू, कलेश्वर प्रसाद साहू,चैनसिंग वर्मा, हिंछाराम भारतद्वाज , श्रवण निषाद,लक्ष्मीनारायण निषाद, फाल्गुनी वर्मा,भगवती सेन,भागमती निषाद पुष्पांजलि वैष्णव,टिकेश्वरी वर्मा,देवकी वर्मा ,भुप्रिया वर्मा,पार्वती ध्रुव, बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।