10 बोर्ड परीक्षा में 96.33% अंक प्राप्त कर जितेश ने माता पिता सहित विद्यालय का बढ़ाया मान

अर्जुनी- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहद उत्कृष्ट रहा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा कक्षा दसवीं में भैया जितेश कुमार वर्मा पिता श्रीकांत वर्मा ने कक्षा 10 वीं में 96. 33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरान्वित किया है। ज्ञात हो कि जितेश शुरू से ही मेधावी रहा है वंही उनकी माता फाल्गुनी वर्मा सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी में कार्यरत है।छात्र जितेश कुमार वर्मा ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है ।छात्र के इस उपलब्धि पर महावीर शिक्षण समिति के व्यवस्थापक हाकिम चंद वर्मा ने छात्र जितेश को शुभकामनाये देते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा ने छात्र का मुँह मीठा कर बधाई व शुंभकामनाएँ प्रदान किया है। वंही छात्रा गीता साहू ने 92.16 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान भैया राहुल सेन ने 90.83 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है । छात्र छत्राओं के इस उपलब्धि पर आचार्य सुशील कुमार
सेन,पुरुषोत्तम लाल वर्मा,यादव राम वर्मा बसंत वर्मा ने भी मुँह मीठा कर शुंभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।