युवा कांग्रेस रायपुर संभाग सोशल मीडिया की बैठक सम्पन्न

रायपुर। आज रायपुर संभाग के संभाग संयोजक शाहरुख अशरफ़ी जी के द्वारा कांग्रेस भवन रायपुर में जिला युवा कांग्रेस सोशल मीडिया की मीटिंग रखी गई जिसमें प्रमुख रूप से सोशल मीडिया के चेयरमेन अनूप वर्मा, रायपुर संभाग के प्रभारी और प्रदेश संयोजक आरिश अनवर, प्रदेश सचिव स्वपनिल मिश्र, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष लोकेश वशिष्ठ, विक्रांत शिर्के ,अंकित शर्मा एवं रायपुर जिले के जिला संयोजक अफ़ज़ल रायपुरी ,किशन डोंगरी, सह संयोजक शीतल केशवानी, विशाल राजानी सोशल मीडिया के विधानसभा संयोजक सह, संयोजक और ब्लॉक संयोजक गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे

आज की बैठक में किस तरीके से युवा कांग्रेस के कार्यो को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक अपनी बातों को पहुचाना है और मुख्यमंत्री मा. भूपेश बघेल जी की योजनाओं एवं उनके कार्यो को आम जनता तक पहुचाने का काम करना इन सभी के बारे में आज मीटिंग के माध्यम से सभी को बताया गया।

नियुक्ति के बाद ये सोशल मीडिया की पहली मीटिंग थी इसके बाद रायपुर संभाग में आने वाले बाकी 5 रायपुर, धमतरी, गरियाबंद’महासमुंद एवं बलौदाबाजार जिले में भी इसी तरह की मीटिंग लेकर युवा कांग्रेस रायपुर संभाग के सोशल मीडिया के साथियो को मजबूत किया जाएगा