छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा रायपुर जिले में दस हजार निशुल्क पौधे का वितरण किया गया

रायपुर। पर्यावरण को ध्यान रखते हुए सभी लोगो से संकल्प लिया गया कि जो पौधा वह लेकर जा रहे है उसे एक साल बाद हमे अपना फ़ोटो पेड़ के साथ खिंच कर भेजे। यह मुहिम निरंतर चलेगा जिसका लक्ष्य है एक लाख पोधो का निशुल्क वितरण। राहगीरों और नागरिकों ने इस मुहिम की सराहना की और आगे भी साथ देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वप्निल मिश्रा, अभिजीत तिवारी,आशीष चंद्राकर,प्रशांत बसोड़,पीयूष तिवारी,मयंक,पांडेय,भावेश बघेल,एवं अन्य युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।