मुख्यमंत्री बघेल गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर राजधानी रायपुर के आदर्श नगर मोवा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने नवनिर्मित गुरुद्वारा और जैतखाम का लोकार्पण किया। नगरीय विकास और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, अमरजीत भगत और देवेन्द्र यादव तथा पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े, विशेष अतिथि के रूप में समारोह में उपस्थित थे। समारोह का आयोजन सतनाम महिला सेवा समिति आदर्श नगर और प्रगतिशील सतनामी समाज की ओर से संयुक्त रूप से किया गया।