पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के युवा भारत मुख्य केंद्रीय प्रभारी भाई सचिन के द्वारा विगत एक दशक से योग के क्षेत्र में सक्रिय योग शिक्षक कोरिया जिले के संजय गिरि को
पतंजलि युवाभारत_छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया के कार्यों को गति प्रदान करने तथा #योग #आयुर्वेद, #स्वदेशी के अभियान को जन- जन तक पहुंचाने के पावन उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया के राज्यप्रभारी के रूप में नियुक्त किया है । विदित हो कि संजय गिरि योग सेवा के क्षेत्र में एक खासा जाना पहचाना चेहरा हैं जिन्होंने न सिर्फ कोरिया जिले में बल्कि समूचे सम्भाग में निःशुल्क योग आयुर्वेद व स्वदेशी को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य विगत एक दशक से सतत कर रहे है । इस वजह से समूचे छत्तीसगढ़ के पतंजलि परिवार सहित आम जन में काफी लोकप्रिय हैं । श्री गिरि की नियुक्ति से लोगों में हर्ष है।