ग्राम टिकुलिया में चालू हुई गोबर खरीदी

अर्जुनी :- ग्राम -टिकुलिया में छत्तीसगढ़ शासन के महती योजना नरवा, घुरवा गरवा बारी, के अंतर्गत गाय गोठान में गोबर ख़रीदी का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्रीमति रेखा संतोष साहू ,कल्याण सिंह ध्रुव निर्मला ध्रुव,फेकन बाई ध्रुव, नारायण यादव,सियाराम यादव, गिरधारी यादव एवम् ग्राम पंचायत के सभी पंच एवम् ग्रामवासियों की उपस्थिति में गोबर खरीदी का शुभारंभ किया गया