गोधन न्याय योजना” की शुरूवात गौ माता की पूजा के साथ ,सेमरियाघाट में चालू हुई गोबर खरीदी

भाटापारा :- ग्राम पंचायत सेमरिया घाट में “गोधन न्याय योजना” की शुरूवात गौ माता की पूजा के साथ किया गया इस कार्यक्रम में गौठान समिती के अध्यक्ष , सदस्यगण, सरपंच , सचिव रोजगार सहायक ग्रामवासी व नोडल अधिकारी एस.के.शर्मा उपस्थित रहे .आज कुल 05 क्वि.04 कि. ग्राम गोबर की खरीदी वहां हुई.