जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी भाजपा
कोरबा लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवारों को लेकर चल रही अटकलों के बीच कोरिया जिला भाजपा महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने बयान जारी कर कहा है कि पार्टी उम्मीदवारी के लिए किसी तरह की लॉबिंग नहीं हो रही है। कार्यकर्ताओं को यह स्पष्ट सन्देश है कि उचित समय पर सभी से विचार विमर्श कर पार्टी प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा के लिए बेहतर उम्मीदवार तय किया जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करेंगे। जिला महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने दावा किया कि बैकुंठपुर विधानसभा सहित पूरे जिले में हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और कोरबा की जीत में अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे।
11 – 12 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद हमारी गतिविधियां बूथ स्तर पर तेजी से बढ़ जाएंगी। दिल्ली में होने वाली बैठक में जिले से जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल के अलावा जिला महामंत्री रामेश्वर पांडेय, देवेंद्र तिवारी, नगर निगम सभापति कीर्ति वासो, नेता प्रतिपक्ष अयाजुद्दीन सिद्दीकी एवं आई टी सेल के जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े सामिल होंगे