रायपुर पुरानी बस्ती थाना इलाके के अश्वनी नगर से गिरफ्तार सटोरियों के पास से पुलिसकर्मियों के लेनदेन के मामले में एसपी रायपुर ने 7 आरक्षकों को सस्पेंड किया है। पुलिसकर्मियों का निलंबन विभागीय जांच के बाद हुआ है। सस्पेंड पुलिस कर्मियों में पुरानी बस्ती थाना के आरक्षक राजेश ज्योति, आरक्षक दीपक आडिल, आरक्षक भगवान सलाम, आरक्षक रामचरण, आरक्षक पुरुषोत्तम द्विवेदी, महिला आरक्षक लेखा अग्रवाल और रक्षित केन्द्र के आरक्षक विजय बोरकर को सस्पेंड किया गया है।