प्रदेश में अब तक 518.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 फ़ाइल फ़ोटो
रायपुर, 27 जुलाई 2020/ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 518.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश में सर्वाधिक कोण्डगांव जिले में 716.5 मिमी. और सबसे न्यूनतम कबीरधाम में 280.6 मिमी. औसत वर्षा अब तक रिकार्ड की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित की गई जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 363.4 मिमी, सूरजपुर में 714.5 मिमी., बलरामपुर में 505.1 मिमी, जशपुर में 624.8 मिमी, कोरिया में 495.9 मिमी, रायपुर में 469.1 मिमी, बलौदाबाजार में 499.9 मिमी, गरियाबंद में 522.6 मिमी, महासमुन्द में 651.8 मिमी, धमतरी में 522.5 मिमी, बिलासपुर में 539.5 मिमी, मुंगेली में 382.1 मिमी, रायगढ़ में 494.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 421.9 मिमी तथा कोरबा में 671.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही में 566.7 मिमी, दुर्ग में 521.1 मिमी, राजनांदगांव में 372.1 मिमी, बालोद में 463.8 मिमी, बेमेतरा में 464.8 मिमी, बस्तर में 493.6 मिमी, कांकेर में 423.7 मिमी, नारायणपुर में 551.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 618.8 मिमी, सुकमा में 498.5 मिमी तथा बीजापुर जिले में 630.8 मिमी औसत दर्ज की गई है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित की गई जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 27 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा जिले में 8.0 मि.मी., सूरजपुर में 4.9 मि.मी., बलरामपुर में 0.6 मि.मी., जशपुर में 3.4 मि.मी. तथा कोरिया में 3.6 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी तरह से बिलासपुर में 1.3 मि.मी., कबीरधाम में 1.4 मिमी. तथा कोण्डागांव में 2.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।