कोरोना से बचाव के लिए रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में किया गया सैनिटाइजेशन

रायपुर। रायपुर में फैले कोरोना वायरस को लेकर रायपुर को लॉकडाउन किया गया वहीं वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी सिलसिले में आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के डीडी नगर और आसपास के इलाकों में सघन सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसमें विधायक विकास उपाध्याय की पहल पर निगम ने दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों सहित फॉर्मिंग मशीन का उपयोग कर पूरे क्षेत्र में डीडीटी छिड़काव किया साथ ही सघन सैनिटाइजेशन का कार्य किया।

कोरोना वायरस को रोकने के लिए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय ने जनता से अपील की है कि वे लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें और बेवजह घरों से ना निकले। यदि आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर जाएं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मांस जरूर लगाएं इसके साथ ही सैनिटाइजिंग भी करते रहें।