‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के ट्रेलर पर रोक के लिए याचिका दायर, सुनवाई आज

नई दिल्ली : दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर नाम से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर बनी हिंदी फीचर फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर  आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। यह फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

याचिका दायर करने वाली फैशन डिजाइनर पूजा महाजन का कहना है कि इस ट्रेलर में मनमोहन सिंह को कांग्रेस की अंदरूनी कलह को  दिखाया जा रहा है। यह लोगों के दिमाग में गलत छवि बनाने की मंशा से किया गया है।

याची की ओर से अधिवक्ता ए मैत्री द्वारा दायर याचिका में ट्रेलर पर रोक लगाने के साथ ही केंद्र, गूगल, यू ट्यूब व सेंसर बोर्ड को इस संबंध में निर्देश देने का आग्रह किया गया है। वहीं कहा गया कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को सम्मान दिया जाना चाहिए।

फिल्म निर्माता को संवैधानिक मर्यादा को भंग करने का कोई अधिकार नहीं है। यह फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर आधारित है। पत्रकार बारू 2004 से 2008 के बीच मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे। इस फिल्म में मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर तो संजय बारू के किरदार में अक्षय खन्ना नजर आएंगे।