रायपुर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज मंगलवार को दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। दिवंगतों को श्रद्धांजलि के दौरान विपक्षी सदस्य धर्मजीत सिंह ने पद्मश्री श्यामलाल चतुर्वेदी का भी नाम दिवंगतों की सूची में जोडऩे का आग्रह आसंदी से किया।
सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, रविन्द्र चौबे, अजीत जोगी, अरुण वोरा, अमरजीत भगत, दलेश्वर सिंह, सौरभ सिंह और केशव चंद्रा ने दिवंगतों से अपने संस्मरण व्यक्त किए।
दिवंगतों में लोकसभा के पूर्व सदस्य मोहन लाल, अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व मंत्री प्रभुनारायण त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य शिवराज सिंह उसारे, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व सदस्य रामेश्वर कोसरिया और अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व सदस्य शामिल हैं।
आसंदी अध्यक्ष चरणदास महंत ने अपनी ओर से सदन में श्रद्धांजलि देने वालों में श्यामलाल चतुर्वेदी का नाम जोड़ा।
श्रद्धांजलि के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ। विपक्ष ने कर्ज माफी पर हंगामा किया। सदन में पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा की मांग की गई। अनुदान मांगों पर चर्चा बाद में करने की मांग की गई।