रायपुर,सिविल लाईन थाना इलाके के पण्डरी में हत्या की नियत गोली चलाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। विवेचना की जा रही है। राजातालाब निवासी यावर अली (47) का शहीद भगत सिंह स्कूल पण्डरी के पास ऑफिस है। मंगलवार देरा रात यावर अली अपने साथी के साथ ऑफिस के पास आग जलाकर बैठा था। इस दौरान अज्ञात ने किसी पिस्टल या रिवॉल्वर से हत्या की नियत से फायर किया। शिकायत पर पुलिस ने धारा 307, धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया है।