प्रकृति की ओर सोसायटी का फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी 12 से

रायपुर,सोसायटी की ओर से 12 से 14 जनवरी तक प्रकृति की ओर से प्रदेश स्तरीय भव्य फल-फूल सब्जी प्रदर्शनी का कार्यक्रम नेहरू उद्यान रायपुर में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में उद्यानिकी विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जिंदल पावर स्टील और नगर निगम रायपुर के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रकृति की ओर से सोसायटी रायपुर के अध्यक्ष डॉ. एआर दत्ता, मोहन वल्र्यानी सचिव, दलजीत बग्गा प्रदर्शनी संयोजक ने पत्रकार वार्ता में दी है।
उन्होंने 9 जनवरी को पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदर्शनी 12 जनवरी को शाम 4 बजे शुरू होगी। छत्तीसगढ़ के मंत्री प्रेमसिंह साय टेकाम इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे और विधायक कुलदीप जुनेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 13 जनवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 14 जनवरी को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में प्रदेश के प्रकृति प्रेमी अपने विशेष फल-फूल, सब्जियों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के बोनसाई/केक्टस पौधों का प्रदर्शन भी आकर्षण केंद्र होगा। इस दौरान सब्जियों के पौधों और बीज भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। औषधीय पौधों का प्रदर्शन और उनके औषधीय गुणों के बारे में विशेष रूप से उपस्थित वैद्यराज जानकारी देंगे। औषधीय पौधे बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रदर्शनी में जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के सौजन्य से रंग-बिरंगे फूलों के 15 हजार गमलों का प्रदर्शन भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
शहर के प्रकृति प्रेमी नागरिक अपने घरों में गमलों में लगाई सब्जियों के गमलों के साथ विशेष रूप से प्रदर्शनी में भाग लेंगे। प्रदेश के बाहर से भी विशेष आयातित ऐसे फूल/कटफ्लावर भी मंगाए जा रहे हैं। सामान्यत: इस तरह के फूल छत्तीसगढ़ की जलवायु में देखने को नहीं मिलते। इस दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा भी आयोजित की गई है। रायपुर की प्रसिद्घ रंगोली विशेषज्ञ सुषमा जैन की ओर से इस वर्ष विशेष रंगोली की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बड़ा छायाचित्र फूलों और रंगीन रेत के माध्यम से एक बड़ी रंगोली के रूप में बनाया जाएगा।
इस अवसर पर रायपुर शहर के लिए गृह उद्यान प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी किया गया है। प्रकृति की ओर से सोसायटी के निर्णायक मंडल की ओर से शहर के 70 छोटे-बड़े टेरेस गार्डन का अवलोकन किया गया है। 12 जनवरी के उद्घाटन समारोह में शहर कदे श्रेष्ठ बगीचे भी पुरस्कृत किए जाएंगे। 13 और 14 जनवरी को भी प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। प्रदर्शनी का समापन 14 जनवरी को होगा।