मुख्यमंत्री ने भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू से फॉरेस्ट एवेन्यू तक सौन्दर्यीकरण कार्य का किया ई-लोकार्पण

रायपुर, 23 जुलाई 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिवस के मौके पर भिलाई के सेक्टर 5 वार्ड 54 में मुख्य सड़क सेंट्रल एवेन्यू से फॉरेस्ट एवेन्यू तक दोनों किनारे में सौंदर्यीकरण कार्य का मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए ई- लोकार्पण किया।
भिलाई के सेक्टर 5 वार्ड 54 में मुख्य सड़क सेंट्रल एवेन्यू से फॉरेस्ट एवेन्यू तक जाने वाले मार्ग में दोनों ओर वृक्षारोपण, हरियाली लैंडस्केप, स्ट्रीप लाइटिंग,एल ई डी पोल, कैमरे के साथ ही दो बैडमिंटन कोर्ट, एक पिकल कोर्ट, एक क्रिकेट ग्राउंड एवं एक गार्डन शामिल है। पूरे मार्ग में पोल पर साउंड सिस्टम भी लगाया गया है। यह सौंदर्यीकरण महापौर निधि से 43.96 लाख रूपए की लागत से किया गया है। इस मार्ग के शुरू में सेंट्रल एवेन्यु पर विशाल वर्टिकल गार्डन भी बनाया गया है।
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम स्थल से जुड़े महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव, अंत्यावसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य एवं लोक कर्म प्रभारी नीरज पाल ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिवस पर बधाई और शुभकामनाएं दी।