मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर मिठाईयां बाटी गई-गिरीश दुबे

रायपुर दिनांक 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिवस के अवसर पर रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वारा बूढ़ापारा स्थित गणेश मंदिर में 11 पंडितों के मंत्रोचार के बीच हवन व पूजा अर्चना कर लड्डू का भोग प्रसाद व मिठाईयां जनसामान्य के बीच बाटा गया।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु ,शतायु होने का आशीर्वाद भगवान गणेश जी से माँगा। पूजा अर्चना के बाद कोरोना से लोगो को सुरक्षा हेतु फ़ेस शील्ड एवं मास्क वितरण भी किया गया।

मंदिर पहुँचे जनसामान्य लोगों ने भी मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री के कार्यकाल में गरीबो का हितैषी सरकार बताया।

इस अवसर पर खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ,सभापति प्रमोद दुबे,पंकज मिश्रा ,पीयूष कोसरे , प्रदेश सचिव द्वयअजय साहू,शिव ठाकुर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष शीत श्रीवास ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता शर्मा,प्रशांत ठेंगड़ी,सुनील भुवाल ,अरुण जंघेल,देवकुमार साहू,कामरान अंसारी,जी श्रीनिवास ,शब्बिर खान,सत्यनारायण नायक,भूपत महोबिया,राजेश गोस्वामी शेखर साहू सुयश शर्मा कृष्णा पटनायक हित्तु साहू सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।