15 दिवस के अंदर मिलिंग का कार्य पूर्ण कराए – कलेक्टर

शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टेªट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री डीके खरे, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति एवं जिला प्रबंधक मार्फेड़, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच.एस.धुर्वें, एलडीएम श्री एस सी मांझी, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती ममता मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि सोसायटी से जिन किसानों को अधिक खादय् का वितरण किया गया है उनका मौके पर सत्यापन किया जाए कि वे कितनी फसल बोये है और कितना उन्हें खादय वितरित किया गया है। कलेक्टर ने बीज भण्डारण, उर्वरक भण्डारण आदि की समीक्षा की। कलेक्टर ने खादय बीज एवं उर्वरक, कीटनाषक के लिये गये नमूनों की समीक्षा करते हुए कहा कि शत प्रतिषत नमूनें लिये जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 15 दिवस के अंदर मिलिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाएॅ तथा बैठक में कलेक्टर ने जीएम सहकारी बैंक को निर्देषित किया कि किसान के्रडिट कार्ड का संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कर लें। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता एमपीईव्ही को निर्देषित किया कि गौषाला खन्नौधी और कौआसरई में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराएॅ साथ ही जिन गौषाला का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां भी विद्युतीकरण का कार्य एक निष्चित समयावधि में करा ले साथ ही एमपीईव्ही का भी प्रपत्र बनाकर टीएल में समीक्षा हेतु प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने डब्लूआरडी के अधिकारी जिले में बाढ़ के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय से जिले में कोरोना की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि और अधिक सर्तकता की आवष्यकता है ताकि हम कोरोना से जंग में विजय हासिल कर सकें। बैठक में कलेक्टर ने महिला बाल विकास के अधिकारी को निर्देषित किया कि भवन विहीन आॅगनवाडीयों की सूची भी प्रस्तुत करे ताकि भवन विहीन शासकीय आॅगनवाडी केन्द्रों पंखें आदि की व्यवस्था कराई जा सकें।
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देषित किया कि कार्यपालन यंत्रंी आरईएस एवं पीओ मनरेगा मिलकर मैपिंग तैयार कराना सुनिष्चित करेे जिसमें सामुदायिक स्वच्छता परिसर, उपार्जन केन्द्र, पंचायत विहीन भवन, विहीन आॅगनवाड़ी सभी को चिन्हित कर प्रदर्षित करें। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के कार्य, वन विभाग के वृक्षारोपण, खेत तालाब, पषु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, जल जीवन मिषन, वर्मी कम्पोस्ट योजना सभी की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की शत प्रतिषत उपलब्धि सुनिष्चित किया जाएॅ। कलेक्टर ने कहा कि जिन योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है उनके फोटोग्राफ भी भेजे जाएॅ।