शहडोल – ( मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टेªट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर श्री रमेष ंिसंह एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच.एस.धुर्वें, डीपीसी डाॅ0 मदन त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पाण्डेय,एलडीएम श्री एस सी मांझी, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला प्रधान, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, जिला कंमाडेंट श्री राजकुमार शर्मा, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर ने मध्यप्रदेष लोक सेवा गंारटी प्रदाय योजना की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख लंबित निराकरण प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार सी.एम. हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खादय आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग की विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को फील्ड में भेजकर लंबित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने एमपीईव्ही के कार्यपालन अंभियंता अधिकारी को निर्देषित किया कि स्कूलों में जहां विद्युत कनेक्षन नही है 15 दिवस के अंदर शत प्रतिषत विद्युत कनेक्षन कराना सुनिष्चित करें। कार्यपालन अभियंता ने जानकारी दी कि अभी तक 244 स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है और शेष स्कूलो मंे शीघ्र विद्युतीकरण का कार्य करा दिया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्टर ने डीपीसी डाॅ0 मदन त्रिपाठी को निर्देेषित किया कि सभी हायर सेकेण्ड्री, मिडिल , प्राईमरी स्कूलों में आंतरिक विद्युत व्यवस्था करवाना सुनिष्चित करें। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के विद्युतविहीन स्कूलो को सूचीबद्व करे तथा हर स्कूलों में साफ-सफाई स्वच्छता के साथ हर स्कूलों में कमरों की सख्या का आंकलनकर दो-दो पंखे लगवाना सुनिष्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने एमपी वन मित्र पोर्टल के वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देषित किया कि एफएलसी से डीएलसी में भेजे गए वनाधिकार प्रकरणों का बैठक आयोजित कर निराकरण कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने एलडीएम श्री एस सी मांझी को निर्देषित किया कि बैंक में लंबित लोन प्रकरणो का त्वरित निराकरण कराना सुनिष्चित करें तथा आगामी टीएल की बैठक में सभी लंबित प्रकरणों का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने खादय नियंत्रक एवं डीएम नागरिक आपूर्ति को निर्देषित किया कि समय पर हर माह खाद्यान्न का उठावं एवं वितरण अनिवार्य रूप से किया जाएॅ। कलेक्टर ने ग्रामीण पथ विक्रेता योजना (स्ट्रीट वेंडर) की जनपदवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद बुढ़ार, गोहपारू एवं ब्यौहारी अपने कार्य में प्रगति लाना सुनिष्चित करे । इसी प्रकार कलेक्टर ने आत्मनिर्भर भारत योजना, गरीब कल्याण योजना अन्य योजना, दीनदयाल रसोई योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देषित किया कि दीनदयाल रसोई योजना को शुरू करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने नवीन पात्रता पर्ची, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि फुड एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ अमलो को फील्ड में भेजकर नई पात्रता पर्ची का सत्यापन एवं आधार की सीडिंग कराना सुनिष्चित करें। उन्हांेनें कहा कि प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को क्षेत्र में जाकर सभी अधिकारी अपने कार्यो में गुणात्मक सुधार लाना सुनिष्चित करें।
कलेक्टर ने जिला भू-अधीक्षक को निर्देषित किया कि सीमाकंन के सीएम हेल्पलाइन में 100 दिवस के ऊपर लंबित प्रकरणों का निराकरण क्षेत्र के आरआई एवं नायब तहसीलदार से कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देषित किया कि पंचायत विभाग के सीएम हेल्पलाईन में 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएॅ। कलेक्टर ने जिला कंमाडेट को निर्देषित किया कि जिले के सभी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम एवं थाने से बाढ़ नियंत्रण अािद के बारे में चर्चा कर आवष्यक व्यवस्था करना सुनिष्चित करें।