शाला विकास दुकानो के किराया संषोधन की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल – (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में शासकीय रघुराज क्रं (2) उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल के परिसर में बनी हुई विद्यालय प्रबंधन की 36 दुकानें के किराये संषोधन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल, प्राचार्य श्री प्रषांत कुमार मिश्रा सहित दुकानों के संचालक उपस्थित थें। प्राचार्य श्री प्रषांत मिश्रा ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की दुकानों से होने वाली आय का उपयोग विद्यालय में बोरिंग, रख-रखाव व अन्य आवष्यक कार्याें हेतु किया जाता है। उन्होने यह भी बताया कि शाला प्रबंधन की बैठक हर वर्ष आयोजित की जाती है।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दुकानों के किराये स्लैब बनाकर निर्धारित किया जाए जिन दुकानो का मासिक किराया 300 से 400 रूपये के बीच मे है उनका 550 रूपये, जिनका 400 से 500 रूपये है उनका 750 रूपये जिनका 500 से 600 रूपये के बीच है तो उनका किराया 950 रूपये तथा जिस दुकान का किराया 645 रूपये है कि उनका 1100 रूपये है, जिस दुकान का किराया 880 रूपये उसका किराया 1200 रूपये निर्धारित कर दिया गया है । इसी प्रकार यदि दुकान संचालक अपनी दुकान अपने परिवार के अतिरिक्त किसी को विक्रय करता है तो 70 हजार रूपये शाला प्रबंधन के खाते में जमा करना होगा। इसी प्रकार दुकानांे का अनुबंध त्रैवाार्षिक के स्थान पर वार्षिक किया जाएॅ। जनवरी 2021 के बाद सभी अनुबंध नये सिरे से किये जाएगे। कलेक्टर ने यह भी निर्देषित किया कि मासिक किराया लंबित होने पर 50 रूपये प्रतिमाह अर्थदण्ड लगाया जाए एवं एसएमएस द्वारा दुकानों को किराया जमा करने एवं जमा होने की सूचना विद्यालय प्रबंधन द्वारा दी जाए। तीन माह से अधिक किराया किसी भी दषा में लंबित न हो। कलेक्टर ने यह भी निर्देषित किया कि अनुबंध शासन के नियमानुसार स्टैम्प डियुटीे के आधार पर किया जाएॅ।