वर्षा जनित बीमारियों में पूर्व सावधानियां आवष्यक- कलेक्टर

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) – कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ0 सतेन्द्र सिह ने कहा है कि कोरोना महामारी काल में वर्षा जनित बीमारियों से सावधान रहना आवष्यक है कोषिष ये की जाए कि बीमारी रोकथाम हेतु पर्याप्त जन जागरूकता हेतु प्रयास किया जाए एवं आवष्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं ग्रामीण स्तर पर सुनिष्चित की जाए। कलेक्टर बताया कि बरसात के मौसम में फैलने वाली बीमारिया ही मुख्यतः वर्षाजनित रोग कहा जाता है। जिसमें प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, डायरिया, टायफाइड आदि है। इसके अलावा अन्य चर्मरोग व इनफेक्शन का खतरा भी रहता है जो बरसात के दिनों में आसपास फैली गंदगी व जल जमाव के बीच पनप रहे मच्छर व अन्य कीटाणु के प्रकोप से होता है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डाॅ0 राजेष पाण्डेय को निर्देषित किया है कि दूर्गम ग्रामीण क्षेत्रो में भी डिपो होल्डर के पास वर्षा जनित बीमारियों से बचावं हेतु ओआरएस पैकेट व अन्य आवष्यक दवाएं रखवाना सुनिष्चित करें साथ ही किसी भी प्रकार की बीमारी की सूचना मिलने पर तत्काल कम्बेट टीम भिजवाकर चिकित्सकीय उपचार सुविधाएं भी समय पर मुहैया कराएॅ। उन्होने कहा कि पेयजल स्त्रोतों का ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन टेबलेट से जल शुद्विकरण किया जाएॅ साथ ही जिला एवं ब्लांक स्तर की कम्बेट टीम सर्तक रहे एवं जिला कंमाडेट अधिकारी जिले के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से सतत सम्पर्क में रहें तथा आवष्यकता पड़ने पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रा में आवष्यक प्रबंधन करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना है कि हम खुला एवं बासी भोजन का सेवन न करें साथ ही वर्षाति पानी का जमावं न होने दें। कलेक्टर ने कहा कि वर्षाजनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जानकारी होना अधिक मायने रखता है। डेंगू, मलेरिया, कालाजार, आदि रोग मच्छरों के काटने से होता है। उन्होने कहा कि अपने घर व आसपास को हमेशा साफ रखें ताकि इन रोगों को फैलाने वाले मच्छरों का प्रजनन रूक सके। शरीर की सफाई का भी ख्याल रखें। आसपास जल जमाव है तो उसे दूर करने का प्रयास करें, समय समय पर कीटनाशक डीडीटी, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव करें। बाजार में खुले में बिक रहे वस्तुओं के सेवन से परहेज करें। पानी भी उबाल कर पीएं । मच्छर से बचने हेतु मच्छरदानी का उपयोग करें। उल्टी, दस्त होने लगातार बुखार रहने अथवा ठंड लगकर बुखार आने की सूरत में फौरन अस्पताल या किसी चिकित्सक के पास जाएं।
कलेक्टर ने सभी आमजन मानस, समाज सेवीयो, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं सभी से अपील की है कि इस कोरोना काल में कोविड-19 की महामारी संक्रमण रोकने के साथ-साथ वर्षा जनित बीामारियों के रोकथाम में भी सहयोग प्रदान करें।