अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति योजना संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न

शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रवृत्ति योजना, आवास सहायता, एमपी टास्क एवं 2.0 पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती, प्राचार्य जैतपुर महाविद्यालय डाॅ. अनिल सक्सेना, प्राचार्य जयसिंहनगर डाॅ. धर्मेन्द द्विवेदी एवं क्षेत्र संयोजन श्री एमएस अंसारी, प्राचार्य डाइट श्री मंगलानी सहित जिलेे के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य शहडोल के अषासकीय काॅलेजों के प्राचार्य एवं पं. शम्भूनाथ विष्वविद्यालय शहडोल के प्रतिनिधि उपस्थित थें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि नोड़ल महाविद्यालय के प्राचार्य अपने अधीनस्थ संस्थाओं के प्राचार्याें के साथ बैठक लेकर वर्ष 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लंबित छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता प्रकरणांे का निराकरण 29 अगस्त 2020 तक कराना सुनिष्चित करें एवं आवष्यक मैपिंग आदि भी कराएॅ। कलेक्टर ने संस्थावार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर पात्र छात्र-छात्रा को शासन की छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना का लाभ मिले यह सभी सुनिष्चित करें।