शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाें ओपीडी, वर्न यूनिट, नवीन आईसीयू वार्ड, पीएनसी वार्ड, गायनिक आॅपरेषन थियेटर, नवजात षिषु गहन चिकित्सा इकाई, कीमोडायलेसिस कक्ष, गहन चिकित्सा इकाई मेडिसिंन विभाग, जिला वैक्सीन भण्डारगृह, मलेरिया एवं नेत्र चिकित्सा वार्ड, छय केन्द्र आदि का भ्रमण कर जायजा लिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, सिविल सर्जन डाॅ0 व्हीएस बारिया,ं डाॅ0 जीएस परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारीे, सहायक यंत्री विद्युत श्री पंकज द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री आरपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने हिमोडायलेसिस कक्ष भ्रमण के दौरान पाया कि डायलेसिस के लिए केवल दो ही मषीने है जो पर्याप्त नही है रेडक्रास सोसायटी से एक डायलेसिंस मषीन तत्काल खरीदने के निर्देष सचिव रेडक्रास को दिये । वर्न यूनिट के सामने रखे गए कंडाम सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देष दिये तथा नवीन आईसीयू वार्ड के मुख्य द्वार पर बनाये गये रैंप को मरम्मत कराने के निर्देष दिये। इसी तरह आक्सीजन सेंटर शेड को 15 से 20 फीट बढाने के भी निर्देष दिये। परिसर की साफ-सफाई और पौधों की छॅटाई के साथ भी नाले की मरम्मत के लिए भी कहा। चिकित्सालय परिसर में स्थिति पुराना शौचालय एवं स्नानागार भवन कीे स्थिति ठीक न होने केे कारण परीक्षण कराकर तत्काल गिराने के निर्देष दिये। इसी तरह जिला वैक्सीन स्टोर के पासं खाली पड़ी हुई जमीन की सफाई कराकर गेट भी लगाने के निर्देष दिये, बगल में ही टूटी हुई बाउण्ड्री को तत्काल बनाने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग के इंजीनियर को दिये। खादय एवं औषधि विभाग की खण्डहर भवन को तत्काल गिराने के भी निर्देष दिये।
कलेक्टर ने टीवी वार्ड के बगल में खाली पड़ी जमीन का जेसीबी लगाकर समतलीकरण कराने एवं साफ-सफाई के निर्देष देते हुए कहा कि चैंन लिंक कराकर चिकित्सालय परिसर में ईधर-उधर पडे़ निष्प्रोयोज पड़े वाहनों केा रखा जाएॅ साथ ही षेष पडी जमीन मंे बायोमेडिकल वेस्ट स्टोर करने के भी निर्देष दिये। इसी तरह जिला छय चिकित्सा के अगल बगल जेसीबी से साफ-सफाई कराने एवं पेडों की छटाॅई कराने के भी निर्देष दिये। सफाई ठेकेदार को निर्देषित करते हुए कि कहा कि जिला चिकित्सालय और परिसर में कचरे की तत्काल सफाई कराएॅ साथ ही यह सुनिष्चित करे की वार्डाें की भी साफ-सफाई हर वक्त बनी रही। जिला चिकित्सालय में दिवालों पर लिखे गये श्लोकोनेा को तत्काल हटाने के निर्देष देते हुए कहा कि जन सहयोग से दिवालों को सजाने का प्रयास होना चाहिए। प्रसूति वार्ड के सामने खडी मोटर साईकिलों को तत्काल स्टेंण्ड में खडे कराने के निर्देष दिये ताकि आने जाने वालो का रास्ता सुगम हो सकें। मदर वार्ड में भर्ती महिलाओं के परिजनों को मौके पर ही बैठक व्यवस्था के साथ ही कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देषित किया कि बेड खाली न होने के अभाव में गर्भवती महिलाएं जमीन पर लेटी हुई महिलाओं के लिए रोगी कल्याण समिति या रेडक्राॅस सोसायटी के माध्यम से पलंग खरीदने के निर्देष दिये गए। जिला मलेरिया आॅफिस के सामने टायर के अभाव में खडे वाहन में तत्काल टायर लगवाने के भी निर्देष मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये साथ ही बगल में कुंए में पम्प लगाकर बगीचों की सिंचाई करने के भी निर्देष दिये।