बैंको को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के शत प्रतिषत प्रकरण प्रेषित करें- कमिष्नर

शहडोल – ( मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी नगरपालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देष दिये है। कमिष्नर ने सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देषित करते हुय कहा हैकि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के विषय में पात्र हितग्राहियो को जानकारी देें तथा हितग्राहियों का मार्गदर्षन करें। हितग्राहियों के ऋण प्रकरण तैयार कर बैंको को प्रेषित करें तथा बैंको से सतत सम्पर्क स्थापित कर हितग्राहियों को ऋण भी मुहैया कराएॅ। कमिष्नर ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इस योजना का लाभ इसके पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज नगरीय प्रषासन विभाग कीे संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में नगरपालिका अधिकारियांे को दिये। बैठक में कमिश्नर ने सभी नगरपालिका अधिकारियेां को निर्देष दिये कि यह योजना अतिमहत्वपूर्ण योजना है इस योजना का प्रभावी एवं परिणामूलक क्रियान्यवन सुनिष्चित कराएॅ। बैठक में कमिश्नर ने सभी नगरपालिका अधिकारियों केा निर्देष दिये वे खाद्यान्न की पात्रता पर्ची का वितरण समय-सीमा में सुनिष्चित कराएॅ। बैठक में मुख्यमंत्री पेयजल योजना की समीक्षा करते हुये कमिष्नर ने कहा कि बुढार, शहडोल, अमरकंटक, बिजुरी, पाली, नारौजाबाद में कराये जा रहे निर्माण कार्याें की प्रगति में तेजी लाएं जाएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिये कि नगरपालिका क्षेत्रो में कराये जा रहे अधोसंरचना कार्याें में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएॅ। कमिष्नर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रो में कराएं जा रहे अधोसंरचना के कार्य उच्च गुणवत्ता के होना चाहिए। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा भी कमिष्नर द्वारा की गई तथा निर्देषित किया गया कि स्वच्छ भारत अभियान में कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षको सहित अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएॅ। बैठक में कमिष्नर ने सीएम हेल्पलाईन की षिकायतों का निराकरण सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ सभी नगरपालिका अधिकारियों को दिये। बैठक में कमिश्नर ने संबल योजना की भी समीक्षा की। कुछ नगरपालिकाओ द्वारा संबल योजना के हितग्राहियों का सत्यापन नही कराए जाने पर कमिष्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देेष दिये कि संबल योजना के शत प्रतिषत हितग्राहियों का सत्यापन सुनिष्चित कराएॅ। बैठक मंे उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री जगदीष सरवटे, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन श्री मकबूल खान एवं नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहें।