शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल ) पुलिस अधीक्षक द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए शहडोल जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में जयसिंहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत दिनांक 25.08.2020 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दर्रीटोला जैतपुर निवासी तुलसी शर्मा अपने सफेद रंग की महिन्द्रा टीयूवी वाहन क्रमांक एमपी18बीबी2530 में बोरी मंे अवैध गांजा लेकर जनकपुर छत्तीसगढ़ तरफ से अमझोर के रास्ते चितरांव होकर जाने वाला है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर जयसिंहनगर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए झारा तिराहा ग्राम अमझोर पहुंचकर नाकाबंदी की गई तभी कुछ समय पश्चात अमझोर तरफ से एक सफेद रंग की फोर व्हीलर आती हुई दिखी जो झारा तिराहा से जैसे ही चितरांव मुड़ी वाहन को घेराबंदी कर रोका गया वाहन का नंबर एमपी18बीबी2530 होना पाया गया जिसके ड्रायवर सीट में एक व्यक्ति बैठा मिला जिसको गाड़ी से उतारकर उसका नाम पता पूछने पर उसका नाम तुलसी शर्मा पिता रामकृपाल शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम दर्रीटोला थाना जैतपुर का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा संदेही तुलसी शर्मा एवं उसके वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के अंदर तीन सफेद रंग की बोरियों में कुल 30 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (प्रत्येक बोरी में 10 किलो गांजा) पाया गया। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त मादक पदार्थ गांजा के साथ महिन्द्रा टीयूवी वाहन क्रमांक एमपी18बीबी2530 ज़ब्त कर आरोपी तुलसी शर्मा कोे गिरफ्तार किया जाकर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू के निर्देशन एवं एसडीओपी ब्यौहारी श्री भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जयसिंहनगर उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में प्र0आर0 प्रमोद, आर0 नीरज शुक्ला, अखण्ड प्रताप, प्रहलाद एवं नारेन्द्र की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।