शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को भू-माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण को हटाने के निर्देष दिए है।े कमिष्नर ने सभी कलेक्टरोें को निर्देषित करते हुए का कहा है कि शहडोल संभाग में भू- माफियाओं द्वारा किये गये अवैध कब्जों और अतिक्रमण को चिन्हित करें तथा अतिक्रमण हटाने के आदेष जारी करें इसके बावजुद भी अगर शासकीय भूमि से अतिक्रमण नही हटाया जाता है तो नियमानुसार अतिक्रमण कर्ताओं के विरूद्व सख्त कार्यवाही करें। कमिष्नर शहडोल संभाग ने उक्त निर्देष सोमवार को कलेक्टर काॅन्फ्रेंस में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टरों को दिये। बैठक में कमिश्नर ने खाद्यान्न वितरण हेतु पात्रता पर्ची के सत्यापन कार्य की जिलेवार समीक्षा करते हुए कलेक्टरों को निर्देष दिये कि पात्रता पर्ची का सत्यापन तेजी से कराएॅ तथा समय पर हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण भी सुनिष्चित कराएॅ। बैठक मंे कमिश्नर ने बैगा परिवार की महिलाओं को दिये जा रहे एक हजार रूपये की राषि के वितरण की समीक्षा की तथा निर्देष दिए कि बैगा परिवार की महिलाओं के बैंक खातों का सत्यापन कराएॅ। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि एक हजार रूपये की राषि सही हितग्राही को उपलब्ध हो इसके लिए बैंक खातों के साथ-साथ आईएफसी कोड का उपयोग भी सुनिष्चित किया जाएॅ। कमिष्नर ने सभी कलेक्टरों को शासकीय कर्मचारियों को समय पर वेतन मुहैया कराने के भी निर्देष दिये। बैठक में कमिश्नर ने पेयजल की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों केा निर्देष दिये है कि बंद पेयजल व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारा जाए तथा लोगों को शुद्व एवं स्वच्छ जल मुहैया कराया जाएॅ। बैठक में संयुक्त संचालक षिक्षा ने बताया कि शहडोल संभाग के मेधावी छात्रो को 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राषि मुहैया कराये जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ. सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर अनूपपुर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर उमरिया श्री संजीव श्रीवास्तव, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद षिरालकर, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।