मेडिकल काॅलेज एवं यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलेगी बैंकिंग की सुविधा : कमिष्नर

शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) मेडिकल काॅलेज शहडोल एवं पं. शंभूनाथ विष्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग काॅलेज में अध्ययरत छात्र-छात्रों एवं कर्मचारियों को अब एटीएम सहित अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने आज विभिन्न बैंकेा के प्रबंधकांे से चर्चा की तथा उन्हें मेडिकल काॅलेज, पं. शंभूनाथ विष्वविद्यालय एव इंजीनियरिंग काॅलेज शहडोल में एटीएम एवं सेटेलाईट ब्रांच प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिये। जिस पर बैंकर्साें ने बताया कि मेडिकल काॅलेज, पं. शंभूनाथ विष्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग काॅलेज में छात्र-छात्राओ के सुविधाओं के लिए एटीएम एवं अन्य बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बैठक में उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय एवं विभिन्न बैकों के बैकर्स उपस्थत रहे।