शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने आज जनपद पंचायत जयसिंहनगर के भ्रमण के दौरान ग्राम लखनौटी में एफआरसी द्वारा निरस्त वनाधिकार प्रकरणों का स्थल पर अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वन मंडलाधिकारी उत्तर वन मंडल श्री देवांशु शेखर, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर.के. श्रोती, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री रमेश सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अभिषेक कुमार, एसडीओ बन श्री के.वी. सिंह, एपीओ श्री दिवाकर सिंह, प्राचार्य हाई स्कूल कोटमा श्री संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम लखनौटी में कुल 49 निरस्त दावा आवेदन थे, जिनमें से 31 दावे अनुसूचित जनजाति तथा 18 प्रकरण अन्य परंपरागत वन निवासियों के थे।जिनके प्रकरणों को एफआरसी द्वारा अमान्य किया गया था। कलेक्टर ने स्थल का मौका मुआयना कर 18 दावेदारों को मौके पर काबिज होने पर उनके वन अधिकार प्रकरणों को मान्य करने का निर्देश दिए। ग्राम पंचायत लखनौटी में प्राप्त 80 दावा प्रकरणों में 3 पूर्व में एफआरसी द्वारा मान्य किए गए थे। जिसमें 2 प्रकरण ग्राम ठूठाटोला एवं एक प्रकरण ग्राम दुअरी मान्य किया गया था। इस तरह ग्राम पंचायत लखनौटी में कुल 21 दावा प्रकरण मान्य किए गए।