शहडोल – (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल) कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, छात्रावास भवनों, नगरपालिकों के सार्वजनिक स्थलों, नगरपालिका के पार्काें एवं शासकीय भवनों में खाली पड़ी भूमि में वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के निर्देष सभी शासकीय अधिकारियों को दिये है। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि शासकीय भवनों और उनके परिसरों में खाली भूमि में पौधरोपण करें और पौधों की सुरक्षा भी करें। कमिष्नर ने सभी अधिकारियोे को निर्देष दिये है कि वे अपने कार्यालयों में कोरोना के प्रति सर्तकता बरतें तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने के निर्देषित भी करें। सभी अधिकारी मास्क लगाएं, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भी कोरोना संक्रमण बचावं के उपायो का सख्ती से पालन कराना सुनिष्चित कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने सहकारी समितियों की दुकानों द्वारा किसानों को किये जाए रहे खाद वितरण की व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देष सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिये। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि किसानों को सहकारी दुकानों के माध्यम से समय पर खाद वितरण हो खाद वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो यह व्यवस्था सहकारिता विभाग के अधिकारी सुनिष्चित कराएॅ। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिये कि सहकारिता विभाग के निरीक्षक ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर सहकारी समितियों द्वारा संचालित दुकानों का सत्त निरीक्षण करें तथा दुकानों की स्टाक पंजी और रिकार्ड का निरीक्षण करें। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिये कि शहडोल संभाग की सभी सहकारी समितियों द्वारा संचालित दुकानों की स्थिति मंे सुधार होना चाहिए, सहकारी समितियों द्वारा संचालित दुकानों के माध्यम से किसानों और उपभोक्ताओं को सही दर पर और सही तादाद में खाद, बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध होना चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने कौषल उन्नयन अभियान, श्रमिक रोजगार मेलों, पथ विक्रेताओं के पंजीयन एवं वनाधिकार अधिनियम के प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य वन संरक्षक श्री पीके वर्मा, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, संयुक्त संचालक षिक्षा श्री सहदेव मरावी, उपायुक्त आदिवासी विकास श्री जगदीष सरवटे, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आरएस भील, उपायुक्त सहकारिता श्रीमती शकुन्तला ठाकुर, उप सचंालक मत्स्य उद्योग श्री संतोष चैधरी, कुल सचिव पं. शंभूनाथ विष्वविद्यालय श्री विनय कुमार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।