राजस्व विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया है कैलेण्डर
रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां विधानसभा परिसर स्थित नवीन समिति कक्ष में राज्य सरकार के राजस्व विभाग की ओर से शासकीय मुद्रणालय द्वारा प्रकाशित नये वर्ष 2019 के सचित्र कैलेण्डर का विमोचन किया। यह कैलेण्डर देश और प्रदेश की महान विभूतियों के विभिन्न ऐतिहासिक प्रसंगों से जुड़े चित्रों से सुसज्जित है। विमोचन के संक्षिप्त कार्यक्रम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, वन, आवास और पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग, संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और स्कूल शिक्षा तथा जनसम्पर्क विभाग के सचिव गौरव द्विवेदी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह वार्षिक कैलेण्डर निर्धारित कीमत पर इन्द्रावती भवन के पीछे अटल नगर (नया रायपुर) स्थित शासकीय मुद्रणालय और राजनांदगांव स्थित शासकीय मुद्रणालय से प्राप्त किया जा सकता है।