आज दिनांक तक 12830 व्यक्तियों का अभी तक लिया गया सैंपल

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे कोरोना से जंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पांडेय, सिविल सर्जन डॉ0 व्ही0एस0 वारियां, डॉ अंशुमन सोनारे, डॉ0 आकाश रंजन सिंह, डॉ0 गंगेश डांडिया, डॉ अभिषेक गौर तथा समस्त चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन तथा 108 एंबुलेंस के ड्राइवर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज 311 कोरोना सेम्पल लिए गए है। आज लिये गए कोरोना सैंपल में 23 पॉजिटिव सैंपल पाए गए। आज तक 12830 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। जिसमें अभी तक 565 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें 345 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए तथा अभी 216 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मेडिकल काॅलेज शहडोल में एडमिट है तथा इलाज चल रहा है व 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मृत्यु हो गई है। अभी तक 350 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया बनाएॅ गए थे। जिसमें 167 मुक्त कर दिए गए हैं और 183 अभी क्रियाशील है।
कलेक्टर अपील की है कि कोरोना से घबरायें नही, लक्षण प्रकट होने पर स्वयं जाॅच कराएॅ और अधिक से अधिक लोग सार्थक एप डाउनलोड कर अपने और अपने परिवार तथा परिचितो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएॅ तथा कलेक्टर के द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रो को कंटेनमेंट घोषित करने के कारण वहां आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा सैंपल टेस्टिंग प्रथम संपर्क मरीजों की सैंपलिंग आदि की जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्रों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा का वितरण एवं क्षेत्रों को नगरपालिका के सहायता से सेनीटाइज किया जा रहा है तथा स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।