मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान 3 सितंबर को अनूपपुर आएंगे निर्माण कार्यों का करेंगे भूमि पूजन एवं लोकार्पण

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 3 सितंबर 2020 को अनूपपुर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 3 सितंबर को प्रातः 10.50 बजे वायुयान से भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.50 बजे रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.00 बजे रीवा से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे हवाई पट्टी उमरिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह दोपहर 2.35 बजे हवाई पट्टी उमरिया से हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.00 बजे अनूपपुर पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 5.00 बजे अनूपपुर से उमरिया के लिए रवाना होंगे।