जैतपुर (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) जिला शहडोल म0प्र0 के ग्राम कंठी टोला निवासी रामप्रसाद तिवारी दिनांक 25.08.2020 को रात्रि 10ः00 बजे अपने पुत्र रमाकांत तिवारी के घर में खाना खाकर लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित अपने घर जाने के लिये मोटर सायकल से निकला। दिनांक 26.08.2020 को रामप्रसाद तिवारी गांव के रास्ते मंे ही बाजू में मन्नू पाव के धान के खेत में भरे हुए पानी में मृत अवस्था में मिला। रामप्रसाद तिवारी के शरीर में तेज धारदार हथियार की कई चोटे थी। मृतक के पुत्र रमाकंत तिवारी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 ता0हि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतक के पुत्र द्वारा गांव के संतराम पाव, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, दूबलाल पाव, भुवनेश्वर पाव व मंगल पाव पर पुरानी रंजिश के आधार पर अपने पिता की हत्या किये जाने का संदेह व्यक्त किया गया था। जिनसे मृतक का जमीन संबंधी पुराना विवाद न्यायालय में चल रहा था।
मृतक रामप्रसाद तिवारी की हत्या अज्ञात आरोपी द्वारा रात के अंधेरे में की गई थी इसलिए अज्ञात आरोपी के संबंध में सूत्र हासिल करना पुलिस के लिये एक चुनौती थी। श्री सत्येन्द्र शुक्ल पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा ग्राम कण्ठीटोला पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव पर पायी गई चोटो के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी जैतपुर को निर्देश दिये गए।
प्रकरण की बारीकी से विवेचना करने हेतु श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा स्वतः मृतक के पुत्र रमाकांत तिवारी द्वारा बताये गये संदेहियों से पूछताछ की गई एवं प्रकरण की विवेचना की रूप रेखा सुनिश्चित कर क्रमबद्ध तथ्य एकत्र करने हेतु निरीक्षक एन0एस0 राजपूत को बीट प्रभारी सउनि0 आर0पी0 वर्मा एवं प्र0आर0 अशोक वर्मा, प्रताप सिंह, आर0 गुड्डू यादव, नारेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, सोनू दुबे एवं म0आर0 अन्नपूर्णा उईके की विशेष टीम बनाकर मृतक की हत्या की सभी संभावनाओं पर तथ्य एकत्र करने हेतु निर्देशित किया गया।
घटना स्थल पर श्री एस0पी0 सिंह वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल शहडोल एवं श्री भरत दुबे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धनपुरी द्वारा पहुंचकर घटना स्थल एवं मृतक के शव पर पाई गई चोटो के आधार पर निष्कर्ष निकाला गया कि मृतक के शरीर पर एक ही हथियार से चोअे पहुंचाई गई हैं और इसी बिंदू के व्यापक परिपे्रक्ष्य में विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव में ही रहने वाली एक महिला से मृतक के संबंध थे, जिसके घर में प्रतिदिन मृतक का पिछले 5-6 वर्ष से आना जाना था। इसी बात को लेकर उक्त महिला के पति से मृतक ने 5-6 साल पहले जंगल में मारपीट की थी, मृतक की धमकी के कारण महिला का पति अपना घर छोड़कर अन्य गांव में रहने लगा था। उक्त महिला का बड़ा पुत्र दिवाकर पाव उम्र 21 वर्ष का है जो 6 साल पहले 15 साल का था जिसे मृतक द्वारा लगातार डरा धमका कर घर से भगा दिया था जो अपनी माँ का घर छोड़कर पास में ही अपनी दादी के घर में रहने लगा था।
प्रकरण की विवेचना को इन तथ्यों पर केन्द्रित करते हुए दिवाकर पाव पिता शम्भू उर्फ शम्भूलाल पाव उम्र 21 वर्ष निवासी कण्ठीटोला से परि0 उ0पु0अ0 श्री संघ प्रिय सम्राट द्वारा थाने के विवेचको की टीम सहित बारीकी से गहन पूछताछ की गई जिसने अंततः मृतक रामप्रसाद तिवारी को दिनांक 25.08.2020 की रात्रि में 10.30 से 11.30 के मध्य गांव के रास्ते में आम के पेड़ के पीछे छिप कर घात लगाकर पुलिया के पास मृतक को फरसी से चोटे पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मृतक की हत्या करने में प्रयुक्त फरसी ज़ब्त की गई।
मृतक रामप्रसाद तिवारी की हत्या किये जाने के कारण के संबंध में आरोपी दिवाकर पाव ने बताया कि उसकी माँ से मृतक के लगभग 5-6 साल से गलत संबंध थे। मेरे पिता द्वारा विरोध करने पर रामप्रसाद तिवारी ने धमकी देकर गांव से भगा दिया था। मेरा पिता डर के मारे गांव छोडकर भाग गया था। तब से रामप्रसाद तिवारी मुझे जान से मारने की धमकी देता था कि तू भी गांव छोड़कर भाग जा। आरोपी ने अपनी माँ के साथ रामप्रसाद तिवारी को कई बार आपत्ति जनक स्थिति में देख लिया था। मृतक रामप्रसाद तिवारी ने अपने गलत संबंध लगातार बनाये रखने के लिये महिला के पति एवं उसके बेटे को घर से निकाल दिया था, घर बर्बाद कर दिया था। इसी बात को लेकर वह 15 साल की उम्र से लगातार प्रताड़ित था जिससे मृतक रामप्रसाद तिवारी के प्रति क्रोध लगातार बढता रहा और सहन करने की सीमा खत्म होने पर उसने रामप्रसाद तिवारी की अकेले ही फरसे से हत्या की दी।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की तलाश में थाना प्रभारी जैतपुर के साथ थाने के उनि0 आ0के0 गायकवाल, सउनि0 जीवन सिंह तेकाम, प्र0आर0 लालमणी सिंह, समलू मार्को, आर0 अतुल, हरपाल, चन्द्रप्रकाश, शिवकुमार, जितेन्द्र, सुभाष, राकेश एवं राममोहन की सराहनीय भूमिका रही।