कोरोना संक्रमित मरीजो से वीडियों काॅलिंग से बात करने के लिये दूरभाष नम्बर उपलब्ध

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल के निर्देष पर मेडिकल काॅलेज प्रबंधन ने मेडिकल काॅलेज में कोरोना संक्रमित मरीजो से वीडियो काॅलिंग से चर्चा के लिये मोबाईल नम्बर जारी किये है। मेडिकल काॅलेज प्रबंधन से जानकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन दूरभाष 7067613382, 6264588002, 7722902120, 7722865229 पर चर्चा कर सकते है।