शहडोल(मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेकर समिति के सदस्यों से अनलाॅक-4 के संबंध में विस्तार से चर्चा की। समिति के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई स्थिति को देखते हुए सर्वसम्मति से अभी ग्रामीण क्षेत्रो के हाट-बाजार नही खोलने का निर्णय लिया। इस मौके पर विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस0 मैथ्यू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी, कमाण्डेड़ होमगार्ड श्री आर0के0 शर्मा, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, श्री लक्ष्मण गुप्ता सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक मंे कलेक्टर ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती हुई स्थिति पर जन जागरूकता बढ़ायी जायें तथा सभी जिलेवासी कोविड़-19 के गाईडलाइन का आवष्यक रूप से पालन करना सुनिष्चित करें।