शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने संभाग के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस काल में कोरोना संक्रमण से बचावं ही इसका सर्वाेत्तम उपचार है। उन्होने कहा है कि कोरोना संक्रमण की पाॅजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर संक्रमित मरीजों को तत्काल मेडिकल काॅलेज शहडोल में भर्ती कराएं। कमिष्नर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की सकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त होते ही मरीज को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराने में किसी भी प्रकार का विलंब अथवा लापरवाही न करें। कमिष्नर ने कहा है कि यदि समय पर कोरोना संक्रमण से युक्त मरीज को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराने पर मरीज का उपचार विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा तथा मरीज को सर्वाेत्तम उपचार देने के प्रयास किये जाएगें। कमिश्नर ने कहा है कि मास्क लगाकर तथा दो गज की दूरी ही कोरोना से बचा सकता है, कोरेाना के निर्धारित मापदण्डों एवं लक्षणों की स्थिति महसूस होने पर तथा अस्वस्थ्य होने की स्थिति मे नजदीकी चिकित्सालय में तत्काल जाकर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराएं तथा परीक्षणांेपरांत अपने घर में होम क्वारेटाइन होकर परीक्षण की रिपोर्ट आने तक किसी घर के सदस्य से सम्पर्क न करे साथ ही समय-समय पर साबुन से हाथ धांेऐ तथा एल्कोहल युक्त सेनेटाईजर से सेनेटाइज रहे तथा साफ-सफाई का ध्यान रखे। होम आईसोलेशन के मरीज किसी भी प्रकार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल न हो तथा घर में रह कर संतुलित आहार, तरल पेय पदार्थ पर्याप्त मात्रा में लें एवं व्यक्तिगत सुरक्षा तथा साफ-सफाई रखें। पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मेडिकल काॅलेज में भर्ती हो और वहां पर उपलब्ध उपचार की सुविधाएं लेकर अपना स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। उन्होने कहा है कि मेडिकल काॅलेज में उपचार की सुविधाएं उपलब्ध है। कमिष्नर ने कहा है कि चिकित्सा महाविद्यालय में वेंटीलेटर, आक्सीजन काॅन्सनटेªटर, मल्टी पेरा माॅनिटरर्स, डिफ्रीबेरी लेटरर्स, एचएफएनसी, आईसीयू बेड्स 50, फाबूलर बेडस 150 एबीजी मशीन, आक्सीजन थैरपी आदि सुविधाएं उपलब्ध है। जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमण से ग्रास्ति मरीजो को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे है।