शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ0 सतेन्द्र सिंह द्वारा समाचार दैनिक पत्रिका जबलपुर दिनांक 2 सितम्बर 2020 में प्रकाषित समाचार शीर्षक, ष्पडोसियों को आपत्ति, दहषत में घर वाले, साईकिल से पहुंचा मरीजष् पर तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय को भेज कर घटना की वस्तुस्थिति जानकारी प्राप्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मरीज ने बताया कि 27 अगस्त 2020 को स्वयं चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में मेरे द्वारा जाकर सैंपल दिया गया था तथा 1 सितम्बर को मेरी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव होने पर मैंने मेडिकल काॅलेज जाने के लिये एम्बुलेंस की मांग की थी। मुझे एम्बुलेंस का इंतजार करने के लिये कहा गया था चूंकि उस समय एम्बुलेंस दूसरे स्थान पर कोरोना मरीज को लेने गई थी मैं स्व प्रेरणा से स्वयं ही साईकिल से मेडिकल काॅलेेज मंे इलाज हेतु चला गया था। मै शासन की व्यवस्थातो से पूर्णतः संतुष्ट हु इसमे किसी प्रकार की लापरवाही नही है।