मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक 7 सितम्बर को

रायपुर, 5 सितम्बर 2020/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक 7 सितम्बर को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। जनजाति सलाहकार परिषद के सदस्यगण अपने जिले के एन.आई.सी. के वीडियो काॅन्फ्रेंस कक्ष में उपस्थित होकर बैठक में भाग लेंगे। परिषद द्वारा अनुसूचित जनजाति के उत्थान एवं कल्याण से संबंधित नीतिगत विषयों पर शासन को परामर्श दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि यह समिति संविधान की पांचवीं अनुसूची के तहत गठित की गई है, इसमें अनुसूचित जनजाति वर्ग के विधायकगण सदस्य हैं।