अनूपपुर- (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल) कोरोना महामारी के करण विगत कई महीनों से ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बंद पड़ी है जिसके कारण से आवागमन प्रभावित हुआ है इस दौरान आम जनता को काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है लेकिन अब शीघ्र ही स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से जनता को हो रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह के हवाले सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार के रेल मंत्री से बात करते हुए कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र के बीच अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनों को शीघ्र चलाया जाए जिससे आम जनता को आ रही समस्याओं को दूर किया जा सके श्रीमती हिमाद्री सिंह ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री से बात की है कटनी से बिलासपुर तथा अनूपपुर से चिरमिरी अनूपपुर से अंबिकापुर के मध्य आवागमन को पटरी पर लाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का चलाया जाना अति आवश्यक है मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ 2 राज्यों के बीच कटनी से बिलासपुर के मध्य शहडोल संसदीय क्षेत्र की जनता लगातार संघर्ष कर रही है स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से जनता की समस्याओं को काफी राहत मिलेगी और यह सुविधा शीघ्र चालू की जाए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री ने भरोसा दिया है कि शीघ्र ही स्पेशल ट्रेन कटनी से बिलासपुर और अंबिकापुर चिरमिरी के लिए चलाई जाएंगी कोरोना संक्रमण के इस दौर में सांसद ने हर समय जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर काम करने का प्रयास किया है चाहे वह मेडिकल सुविधाओं के मामले में हो या फिर बाहर फंसे मजदूरों को लाने का काम हो तथा गरीबों के पास राशन पहुंचाने से लेकर हर पहलू पर काम किया ट्रेनों का परिचालन अधिक क्षेत्रों में शुरू हुआ है शहडोल संसदीय क्षेत्र में स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से जनता की समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा।