तेजपाल धामा के द्वारा लिखित हिंदी फिल्म घर चलो ना पापा मे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे अखिलेश पांडे

रायपुर,नेत्रम् एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड के बैनर तले एवं राम शर्मा द्वारा प्रोड्यूस फिल्म घर चलो न पापा जिसके के लेखक तेजपाल धामा जी हैं जिनके उपन्यास अग्नि की लपटें से पद्मावत फिल्म बनाई गई थी इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के जाने-माने अभिनेता अखिलेश पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे आपको बता दें कि अखिलेश की इससे पहले हिंदी फिल्म कठोर रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म ने 1 दिन में लगातार 8 शो एकल सिनेमा में चलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था इसके अलावा अखिलेश कि इस वर्ष एक और हिंदी फिल्म जो बनकर रखी हुई है वह भी रिलीज होगी और अब वह तेजपाल धामा द्वारा लिखित फिल्म घर चलो ना पापा मे नजर आएंगे यह फिल्म सावन वर्मा एवं सुनील चौहान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अखिलेश पांडे, समीक्षा भट्ट ,आयुष शर्मा, जतिन, धर्मेंद्र आदि कलाकार हैं। फिल्म की शूटिंग रामचंद्र वैदिक गुरुकुल बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश में 14 सितंबर से शुरू होगी।