मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक संपन्न

रायपुर, 7 सितम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक चल रही है। बैठक में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्यगण अपने जिले से जुड़े। बैठक में अनुसूचित जनजातियों के उत्थान एवं कल्याण से संबंधित विभिन्न नीतिगत विषयों विचार विमर्श किया जा रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से आदिमजाति कल्याण मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और विधायक श्री मोहन मरकाम वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, खाद्य मंत्री श्रीअमरजीत भगत,सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी, श्री चिंतामणि महाराज, विधायक श्री मोहन मरकाम, श्रीमती देवती कर्मा, श्री बोधराम कंवर, श्री विनय भगत, मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ श्रीमती लक्ष्मी धु्रव, सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गुलाब कमरों जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, आदिमजाति कल्याण विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह शामिल हुए।