शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टेªट सभागार में समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर श्री रमेष ंिसंह, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच.एस.धुर्वें, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्री एम पी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री एमपीईव्ही श्री मुकेष सिंह, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, डीपीसी डाॅ. मदन त्रिपाठी, उप संचालक पषु चिकित्सा डाॅ. व्हीव्हीएस चैहान, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कलेक्टर ने मध्यप्रदेष लोक सेवा गंारटी प्रदाय योजना की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख लंबित निराकरण प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सीएम हेल्पालाईन षिकायतों की समीक्षा की जाएगी सुनिष्चित किया जाए कि वरिष्ठ अधिकारी को षिकायत भेजने के पहले उसका जबाव भी लिखा जाए और यह सुनिष्चित किया जाएं की 100 दिवस से अधिक षिकायत लंबित न रहें। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, खादय आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग की विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को फील्ड में भेजकर लंबित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में कार्यपालन अभियंता एमपीईव्ही श्री सिंह ने जानकारी दी कि 432 बाहय विद्युतविहीन स्कूलो में से 330 स्कूलो मंे विद्युत का बाहय कनेक्षन कर दिया गया है और एक सप्ताह के अंदर शेष विद्युतविहीन स्कूलों में बाहय कनेक्षन कर दिया जाएगा। उन्होने कहा कि हर स्कूलों में साफ-सफाई स्वच्छता के साथ हर स्कूलों में कमरों की सख्या का आंकलन कर दो-दो पंखे लगवाना सुनिष्चित करें। तत्संबंध में डाॅ0 त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 9 हजार 932 पंखे स्कूलों में लगवा दिये गए है। बैठक में कलेक्टर ने एमपी वन मित्र पोर्टल के वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देषित किया कि एफएलसी से डीएलसी में भेजे गए वनाधिकार प्रकरणों का बैठक आयोजित कर निराकरण कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देषित किया कि एफआरसी द्वारा अमान्य प्रकरणों की जानकारी पंचायतवार संकलित करें तथा उनका स्थल निरीक्षण कर मान्य होने वाले प्रकरणों को डीएलसी बैठक मान्य करना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देषित किया कि बैंक में लंबित लोन प्रकरणो का त्वरित निराकरण करने के लिये जिला स्तर पर कुछ जिला अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है। संबंधित अधिकारी बैठकों में जाकर स्व सहायता समूह लोन प्रकरणों का निराकरण सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने खादय नियंत्रक एवं डीएम नागरिक आपूर्ति को निर्देषित किया कि समय पर हर माह खाद्यान्न का उठावं एवं वितरण अनिवार्य रूप से किया जाएॅ। कलेक्टर ने ग्रामीण पथ विक्रेता योजना (स्ट्रीट वेंडर) की जनपदवार एवं नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद बुढ़ार, गोहपारू एवं ब्यौहारी अपने कार्य में प्रगति कम है इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार को निर्देषित किया कि एडीओ एवं पीसीओ को बैंक भेजकर प्रकरण का निराकरण कराना सुनिष्चित करें। इसी प्रकार कलेक्टर ने आत्मनिर्भर भारत योजना, गरीब कल्याण योजना अन्य योजना, दीनदयाल रसोई योजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने नवीन पात्रता पर्ची, आधार सीडिंग आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि फुड एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी अपने अधीनस्थ अमलो को फील्ड में भेजकर नई पात्रता पर्ची का सत्यापन एवं आधार की सीडिंग कराना सुनिष्चित करें एवं जिन ग्रामो में नवीन पात्रता पर्ची का सत्यापन बहुत ही कम है वहां पृथक टीम भेजकर सत्यापन कार्य में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने कहा कि शासकीय आॅगनवाडी में भवनों में जहां पंखे नही लगे है वहां पंचायत सचिव के माध्यम से पंखे लगवाना सभी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिष्चित करें। इसी प्रकार आरईएस के मुख्य कार्यपालन यंत्री को निर्देषित किया कि अपने माध्यम से भी आॅगनवाडी केन्द्रों में पंखे लगवाएं जाए। नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका अधिकारी पंखे विहीन आॅगनवाडी केन्द्रों मे पंखे लगवाना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने सभी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देषित किया कि रोजगार पोर्टल में जिन प्रवासी मजदूरांे को रोजगार उपलब्ध े करा दिये है उनको पोर्टल में अंकित करवाएं।े कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधक को निर्देषित किया कि जिन विभागो में सीएम हेल्पलाईन प्रगति की कम है उन्हें अर्धशाासकीय पत्र के माध्यम से लिखा जाएं। बैठक में कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देषित किया कि अपने अधीनस्थ जनपदों में बीपीएल कार्ड़ सूची में नाम दर्ज कराना, खाद्यान्न न मिलना के संबंध में प्राप्त षिकायतों का ग्राम पंचायतवार रजिस्टर संधारित कराएं तथा उनका निराकरण कराना सुनिष्चित कराएं। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देषित किया कि बस परिचालन के संबंध की जानकारी समय-सीमा की बैठक में रखना सुनिष्चित करे साथ ही यह सुनिष्चित करे कि बस में सोषल डिस्टेसिंग रहे, मास्क का उपयोग यात्री करें एवं बस सेनेटाइज की जाएं। जानकारी की एक प्रति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें।
कलेक्टर ने बैठक में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के अंतर्गत बने सामुदायिक शौचालय की समीक्षा की। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नेे बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 200 लक्ष्य के लिये 168 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत किये गए है। जिनका निर्माण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर ने निर्देषित किया कि जिले के थानो, उप मंण्डीयों व तहसील, आरआई कार्यालय में भी शौचालय बनवाना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने गोहपारू एवं रमसोहरा कैप में भी शौचालय बनवाने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने ए0एल0सी0 को निर्देषित किया कि उप संचालक सामाजिक न्याय के साथ अपनी टीम को लेकर भ्रमण कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से प्रवासी मजदूरांे की सूची प्राप्त कर जानकारी सूचीबद्व करें एवं उन्हें रोजगार मुहैया कराने की कार्यवाही सुनिष्चित करे तथा स्कील्ड मैपिंग मंे प्रदर्षित करे। कलेक्टर ने स्व सहायता समूहों के बैंक ऋण आॅनलाईन प्रकरणो की समीक्षा करते हुय कहा कि पीओ, एनआरएलएम यह सुनिष्चित करें कि अधिक से अधिक बैंक लोन प्रकरण स्वीकृत हो सकें। कलेक्टर ने नल जल योजना, चालू एवं बंद हैण्डपंप योजना की भी समीक्षा की।
कलेक्टर ने खादय बीज एवं उर्वरक, कीटनाषक के लिये गये नमूनों की समीक्षा करते हुए कहा कि शत प्रतिषत नमूनें लिये जाए। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता एमपीईव्ही को निर्देषित किया कि गौषाला खन्नौधी और कौआसरई में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराएॅ साथ ही जिन गौषाला का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां भी विद्युतीकरण का कार्य एक निष्चित समयावधि में करा दें तथा कलेक्टर ने उप संचालक पषु चिकित्सा को निर्देषित किया कि जिन गौषाला का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां गाय आदि रखने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने डब्लूआरडी के अधिकारी जिले में बाढ़ के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने मार्फेड जिला प्रबंधक को निर्देषित किया कि जिले में खाद की आपूर्ति में कमी न हो यह सुनिष्चित किया जाए तथा खाद वितरण में दुकानों मंे सोषल डिस्टेंसिंग भी रखी जाएं।