शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समय-सीमा की बैठक में षिक्षा से कुछ अलग उत्कृष्ट करने वाले षिक्षक श्री नंदकुमार यादव, सहायक षिक्षक प्राथमिक विद्यालय उधिया एवं श्री विनोद सिंह षिक्षक शासकीय विद्यालय बकहो को प्रसस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री नंद कुमार यादव ने अपने स्वयं अर्जित राषि से अपने विद्यालय के साफ-सफाई एवं स्वच्छता प्रबंधन, वृक्षारोपण , शौचालय निर्माण, नल कनेक्षन, बच्चो के बैठने के लिये टेबिल कुर्सी एवं भोजन के लिये डाइनिंग टेंबिल की भी व्यवस्था की। इसी प्रकार श्री विनोद सिंह षिक्षक ष्षासकीय विद्यालय बकहो ने अपने विद्यालय में हमारा घर हमारा विद्यालय के तर्ज पर विद्यालय में वृक्षारोपण, साईकिल सेड़ का निर्माण, स्मार्ट क्लासेसे, कम्प्यूटर क्लासेसे को व्यवस्थित कराकर स्कूल को साफ- सुथरा एवं स्वच्छ बनाकर सुंदर बनाया वहीं दूसरो के लिये ये दोनो षिक्षक रोल माड़ल साबित हो रहे है। डीपीसी डाॅ0 मदन त्रिपाठी ने बताया है कि कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में जिले के अन्य स्कूलांे में भीे इसी प्रकार अपना घर अपना विद्यालय के तर्ज पर ज्ञान की मंदिर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाया जाएगा।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर श्री रमेष ंिसंह, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आर. के. श्रोती, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच.एस.धुर्वें, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्री एम पी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 राजेष पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री एमपीईव्ही श्री मुकेष सिंह, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, डीपीसी डाॅ. मदन त्रिपाठी, उप संचालक पषु चिकित्सा डाॅ. व्हीव्हीएस चैहान, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।