589 वनाधिकार दावा प्रकरण डीएलसी द्वारा मान्य

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह की उपस्थित में कलेक्टेªट सभागार में वनाधिकार दावा प्रकरणों जो एफआरसी से अमान्य किये गए, के संबंध में डीएलसी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में वनमंण्डल अधिकारी उत्तर वनमंण्डल श्री देवांष शेखर, दक्षिण वन मंण्डल श्रीमती नेहा श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री रमेष सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर के श्रोती, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी वन श्री राहुल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहंे। सहायक आयुक्त ने बताया कि अभी तक 589 वनाधिकार निरस्त दावों को मान्य किया गया है। पूर्व में 571 दावा प्रकरणों का निराकरण किया गया था आज जयसिंहनगर 15, गोहपारू से 01 तथा सोहागपुर से 02 दावा प्रकरण प्राप्त हुए है जिन्हें डीएलसी द्वारा परीक्षण के उपरांत मान्य किया। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, वन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देषित किया कि अमान्य दावे प्रकरणों का पुनः परीक्षण कर जो मान्य होने लायक है उसे मान्य करें। इसी प्रकार सामुदायिक दावो के निरस्त 124 प्रकरणेां पर भी विचार कर उनका पुनः परीक्षण करे। कलेक्टर ने कहा कि वनाधिकार दावा प्रकरणो की समीक्षा करते समय यह सुनिष्चित करे कि एक भी बात हितग्राही जो कि 2005 से वन भूमि में काबिज है उसके वनाधिकार दावा को मान्य करें।