पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि योजना के तहत संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)- आज जिला मुख्यालय में स्थित मानस भवन शहडोल में ’’पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि’’ योजना के तहत संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भ निधि (पीएम स्वनिधि योजना) के अंतर्गत नगर पालिका के रेहड़ी व्यवसायी जिनका व्यवसाय कोविड़-19 के महामारी से प्रभावित हो गया थी, उनके जीवकोपार्जन की सुविधा एवं आजीविका प्रदान करने के लिए शरत सरकार की इस योजना के अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रूपये ऋण प्रदान किया जाता है। उन्होनंें बताया कि जिले के अंतर्गत 4992 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया था। बैंको को 2830 प्रकरण आॅनलाइन भेजे गए थे, जिसमंे 2180 प्रकरणो को बैंक द्वारा स्वीकृत किया गया तथा 1970 स्वीकृत प्रकरणो को 1.97 करोड़ रूपये वितरित किए गए। आज आयोजित कार्यक्रम मंे विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एडीजे श्री प्रदीप कदम एवं संयुक्त संचालक श्री मकबूल खान, श्री कमल प्रताप सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया शाखा शहडोल से लाभान्वित श्री राजा सोंधिया, श्री षिवम सिंह दाहिया, रूपा रजक, संजय सोनी एवं बैंक आॅफ इण्डिया से लाभान्वित श्री अमित कुमार गुप्ता एवं मो0 यूसुफ खान तथा सेट्रल बैंक इण्डिया शाखा शहडोल से लाभान्वित तारा बाई वर्मन, षिवनाथ सोंधिया को ऋण स्वीकृत प्रषस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर आभार प्रदर्षन मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल श्री अमित तिवारी तथा मंच संचालन श्री विवेक पाण्डेय ने किया।