शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- आज जिला मुख्यालय में स्थित मानस भवन शहडोल में ’पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि’’ योजना के तहत संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अतिरिक्त जिला न्यायाधीष श्री प्रदीप कदम, संयुक्त संचालक नगर पालिका श्री मकबूल खान, सेट्रल बैंक के बैक प्रबंधक श्री दिलीप निगम, एसबीआई के प्रबंधक श्री बंजारे, श्री कमल प्रताप सिंह, नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, सामाजसेवी श्री संतोष लोहानी, श्री डोली शर्मा, श्री अनिल द्विवेदी सहित योजना से लाभान्वित स्ट्रीट वेण्डर्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रदेष शासन के मुख्यमंत्री
श्री षिवराज सिंह चैहान ने योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पष्चात देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेष के विभिन्न जिलो से इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित स्ट्रीट वेण्डरो से संवाद किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम में बताया कि कोरोना महामारी संक्रमण के कारण देष-प्रदेष के शहरी पथ व्ययसायियों का रोजगार एवं आजीविका प्रभावित हुई है, जिसके कारण केन्द्र सरकार के द्वारा पोषित ’’पीएम स्वनिधि योजना’’ का क्रियान्वयन किया गया। इसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 10 हजार रूपये का ऋण 7 प्रतिषत ब्याज पर उपलब्ध कराया जाता है। उन्हांेने कहा कि ऋण हितग्राही यदि डिजिटल प्लेट फार्म का उपयोग करते है तो 100 रूपये प्रतिमा उन्हें कैषबैक प्राप्त होता है, अर्थात वर्ष 1200 रूपये, यह राषि हितग्राही को लगने वाले ब्याज से अधिक है। एक वर्ष के अंदर ऋण अदा करने पर आगे उन्हें बैंको से और अधिक राषि ऋण के रूप उपलब्ध कराई जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्ट्रीट वेण्डरो को डिजिटल प्लेट फार्म से जोडकर उनके आत्म विष्वास को संबंल प्रदान कर आत्म निर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत प्रवासी मजदूरो को जो कि कोरोना के कारण वापस आ गये है, उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि उनका जीवकोपार्जन में कठिनाई न हो।
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में आयुषमान भारत योजना, डिजिटल हेल्थ स्कीम, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना के बारे मंे चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो को भी डिजिटल प्लेट फार्म प्रदाय कर उन्हंे व्ययसाय के मुख्य धारा में जोड़ा जायेगा। एक हजार दिनो में ग्रामीण क्षेत्रो में अप्टिक्स योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो इंटरनेट की सुविधा प्रदान करना है, ताकि ग्रामीणो को बिना किसी कठिनाई के इंटरनेट की सुविधा प्राप्त हो सकंे। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेष मंे क्रियान्वित इस योजना को देष के अन्य राज्यो को अनुसरण करने की सलाह देते हुए कहा कि दो माह में 370 नगरो मंे एक लाख से अधिक स्ट्रीट वेण्डरो को इस योजना के मुख्य धारा में जोड़कर प्रदेष की सरकार ने प्रंसषनीय कार्य किया है।