एन.एस.यु.आई ने शुरू किया ‘‘मेरा मत मेरा भविष्य’’ अभियान

रायपुर ,एन.एस.यू.आई के प्रदेश संचार प्रभारी शान मो सैफी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, छत्तीसगढ़ ने मतदाताओ में जागरूकता एवं मतदान के प्रति गंभीरता लाने हेतु दिनांक 13 अगस्त से ‘‘मेरा मत मेरा भविष्य’’ अभियान शुरू कर रही है, एन.एस.यू.आई का कहना है कि – छात्र बनेगा मतदाता, सुनहरे भविष्य का निर्माता
एन.एस.यू.आई चरणबद्ध इस अभियान का आयोजन कर रही है। संगठन प्रदेश के 814 महाविद्यालयों में जाकर छात्रों का नाम मतदाता सुचि में जुडवाएगा और उन्हे लोकतंत्र के सबसे बड़े अधिकार मतदान एवं मत का देश विकास में भुमिका से अवगत कराएगा।
पहले चरण में मतदाता सुचि में छात्रो को जोड़ने का कार्य किया जाएगा
दुसरे चरण में सभी मतदाताओं को महाविद्यालयों में जाकर जागरूक किया जाएगा
तिसरे चरण में जिला/विधानसभावार ‘‘सम्मेन’’ का आयोजन किया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का कहना है कि इस अभियान से एन.एस.यू.आई आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े वोटो का प्रभावित करेगी, हम प्रदेश के समस्त महाविद्याालयों एवं ब्लाॅको में जाकर छात्रो को मतदाता बनाएंगे एवं उन सभी मतदाताओं को एकत्रित कर सम्मेलन का आयोजन कर उन्हे मत का मुल्य बताएंगे, पहले से ही कार्यकर्ता इस कार्य को कर रहे है हमारा अनुमान है कि हम प्रदेश भर में 30000 से अधिक छात्रो को मतदाता बनाएंगे।
आज गांधी मैदान में स्थित कांग्रेस भवन में एन.एस.यू.आई ने इस कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष विधि नामदेव, सचिव भावेश शुक्ला, महासचिव कोमल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, जिला सचिव अरूणेश मिश्रा, हनी बग्गा, कृष्णा सोनकर, विनोद कश्यप, निखिल वंजारी, संकल्प मिश्रा सचिव कार्यकर्ता मौजुद थे ।