ऑक्सीजन सिलेण्डरो की व्यवस्था के लिए सभी विकल्प तैयार रखें-कमिष्नर।

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने मेडिकल काॅलेज शहडोल में आॅक्सीजन सिलेण्डरों की व्यवस्था के लिए सभी विकल्प तैयार रखने के निर्देष अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने निर्देष दिए है कि मेडिकल काॅलेज शहडोल में किसी भी स्थिति में आॅक्सीजन सिलेण्डरों की कमी नही होनी चाहिए। आॅक्सीजन सिलेण्डरों की सतत आपूर्ति के लिए जबलपुर, मैहर, सतना एवं अन्य स्थानों के आॅक्सीजन सिलेण्डरों के आपूर्ति कर्ताओं से निरंतर संवाद स्थापित कर आॅक्सीजन सिलेण्डरों की आपूर्ति सुनिष्चित होना चाहिए। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि मेडिकल काॅलेज में 360 से 400 आॅक्सीजन के सिलेण्डर हर समय अतिरिक्त तौर पर रखे हुए होने चाहिए, ताकि आकस्मिक आवष्यता पड़ने पर उनका उपयोग सुनिष्चित किया जा सकें। अतिरिक्त सिलेण्डर क्रय करने की कार्यवाही शीघ्र की जाएं। कमिष्नर ने उक्त निर्देष आज मेडिकल काॅलेज के व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में दिए।
बैठक में कमिष्नर ने कहा कि आॅक्सीजन सिलेण्डरों के परिवहन में लगे वाहन चिन्हित होना चाहिए तथा वाहनो में जीपीएस भी लगा होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि आॅक्सीजन सिलेण्डरो की समय पर आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी से भी चर्चा करें तथा इस कार्य में बेहतर वाहनो को लगाना सुनिष्चित करें। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि मेडिकल काॅलेज के स्टाॅफ को समुचित टेªनिंग दी जाए। बैठक में कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोरोना पाॅजिटिव मरीजो के उपचार के समय क्रिटिकल स्थिति उत्पन्न होने पर चिकित्सा कार्य में लगे चिकित्सक भोपाल के विषेषज्ञ चिकित्सको से परामर्ष भी लें तथा कोरोना पाॅजिटिव मरीजो के डेटा का भी विष्लेषण करें। उन्होने निर्देष दिये कि अब तक हुई प्रभावितो की मृत्यों के कारणों का विष्लेषण डाक्टर्स की समिति द्वारा किया जाएं व रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएं।

बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ0 सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिन्द षिरालकर, उपायुक्त राजस्व श्री दिलीप पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल डाॅ0 राजेष पाण्डेय, डाॅ0 अंषुमन सोनारे सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।