कलेक्टर ने किया पाली रोड़ का निरीक्षण बेहतर यातायात हेतु दिए निर्देश

शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज पाली रोड़ शहडोल का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था को और सुगम व सुदृढ़ बनाने हेतु यातायात प्रभारी तथा नगर पालिका अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के टीम के साथ मौका मुआयना किया। उन्होंने जिला न्यायालय के सामने अव्यवस्थित तथा सड़क के किनारे रखे गए गुमटी एवं अन्य अतिक्रमण को तत्काल हटवाने, सड़क के दोनो तरफ मिट्टी डलवाने एवं झाड़ झंखाड़ साफ करवाने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने आकाषवाणी के पास मोड़ पर सड़क के किराने विद्युत पोल को हटवाने तथा सड़क को चैड़ीकरण कराने एवं रात्रि मंे प्रकाष की समुचित व्यवस्था कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने उमरिया शहडोल बार्डर पर स्थित मुड़ना नदी का अवलोकन किया, वहाॅ पर बनाएं गए चबूतरानुमा बार्डर के बारे में जानकारी ली। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि यहां पर कांजी हाउस बनाने का प्रस्ताव है, जिस पर कलेक्टर ने निर्देष किया कि कांजी हाउस हेतु अन्य शासकीय स्थान तलासे, जहाॅ पर चारागाह सहित जल की भी व्यवस्था पर्याप्त हो। मुड़ना नदी के किनारे बेहतरीन पिकनिक स्पाट बनाये जिससे शहर सहित अन्य आने जाने वाले इस स्पाट मंे बैठकर नदी के आर्कषक दृष्य का लुफ्त उठा सके। इस मौके पर कार्य पालनयंत्री विद्युत श्री मुकेष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।